जयपुर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वह लगातार भारत के सैन्य क्षेत्रों की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के लिए नए-नए तरीकों को अंजाम दे रहा है, एक तरफ पाकिस्तान में विराजमान नशीले पदार्थों के सौदागर पाकिस्तान की सेना के साथ मिलकर भारत के सीमावर्ती इलाकों में हीरोइन, गांजा इत्यादिनशे की बड़ी बड़ी खेप पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं तो दूसरी तरफ भारत के सैन्य इलाकों की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के लिए कभी कबूतरों के पांव में गुप्त यंत्र स्थापित कर भारत की सीमा में उन्हें भेज देते हैं तो कभी भारत की सीमा में गुब्बारे भेज रहे हैं, विगत शुक्रवार को ही प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में एक संदिग्ध गुब्बारा दिखाई दिया था ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों को गुब्बारे के बारे में जानकारी दी जिसके बाद बीएसएफ पुलिस और जांच एजेंसियां इस संदिग्ध गुब्बारे की जांच पड़ताल कर रही है इस बीच शनिवार को प्रदेश के बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में एक और संदिग्ध गुब्बारा पड़ा हुआ मिला गुब्बारे पर पि आई ए अंकित है पि आई ए का मतलब पाकिस्तान इंडियन एयरलाइंस इसके अलावा गुब्बारे पर कुछ उर्दू में भी लिखा हुआ है पुलिस गुब्बारे की गंभीरता से छानबीन कर रही है इसके अलावा गुप्तचर जांच एजेंसी अभी गुब्बारे की गहनता से छानबीन कर रही है, जानकार लोगों का कहना है कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान की सेना दोनों ही मिलकर भारत के खिलाफ हमेशा बड़े बड़े षड्यंत्र रस्ती आई है, कभी जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भारत की सीमा में प्रवेश करवा कर भारत की आंतरिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास करती है तो कभी पाकिस्तान के सीमावर्ती राज्यों विशेष रुप से पंजाब की सीमा में नशीले पदार्थों की सप्लाई पाकिस्तान सेना की रहनुमाई में पहुंचाने का प्रयास करती है लेकिन इन दिनों पंजाब की सीमा पर सुरक्षा पहले की तुलना में और भी कड़ी कर दी गई है जिसकी वजह से पंजाब की सीमा में नशीले पदार्थों को पहुंचाने में पाकिस्तान को कई तरह की बड़ी बड़ी कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अब राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान में विराजमान नशीले सौदागरों की गतिविधियां अचानक बढ़ गई है इन सबके बीच अब जिस तरह से विगत 2 दिनों में प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान से दो संदिग्ध गुब्बारे आए हैं गुब्बारों को लेकर बीएसएफ और भारत की खुफिया एजेंसी दोनों ही काफी गंभीर दिख रही है कुल मिलाकर पाकिस्तान भारत की आंतरिक व्यवस्था को बाधित करने के लिए अब फिर से नए नए षड्यंत्र रचने लगा है