• थाना महेश नगर में आरोपी तस्कर 1. हरि शंकर शर्मा 2. लखन सिंह को गिरफ्तार कर 18 किलो 300 ग्राम गांजा व परिवहन में प्रयुक्त लग्जरी वाहन आई-20 कार बरामद।
• थाना श्याम नगर में आरोपी तस्कर सोनू मालावत को गिरफ्तार कर 03 किलो 500 ग्राम गांजा, 01 इलेक्ट्रोनिक कांटा, बिक्री की राशि 25, 250 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन बरामद ।
• थाना मानसरोवर में महिला तस्कर श्रीमती रूकमणी को गिरफ्तार कर 03 किलो 460 ग्राम गांजा बरामद ।
• गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ 25 किलो 260 ग्राम गांजा, 01 लग्जरी वाहन आई – 20, 01 दुपहिया वाहन, 01 इलेक्ट्रोनिक कांटा, एवं बिक्री की राशि 25,250 रूपये बरामद ।
जयपुर!पुलिस उपायुक्त (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर मेंअवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु सुलेश चौधरी, अति.पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध,आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन व चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया ।सीएसटी की एक ईकाई खलील अहमद पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी। जिस पर गठित टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर सूचनाओं पर थाना महेश नगर, श्याम नगर एवं मानसरोवर जिला जयपुर (दक्षिण) की टीमों के साथ अलग-अलग संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपित 01 महिला तस्कर सहित कुल 04 तस्कर गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 25 किलो 260 ग्राम गांजा, 01 लग्जरी वाहन आई-20 कार 01 दुपहिया 01 इलेक्ट्रोनिक कांटा एवं बिक्री की राशि 25,250 रूपये बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी ।
प्रथम कार्यवाही:- गठित टीम द्वारा पुलिस थाना महेश नगर जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवही करते हुये आरोपित तस्कर 1. हरि शंकर शर्मा पुत्र मनमोहन तिवाडी 2. लखन सिंह पुत्र श्री बच्चू सिंह को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 18 किलो 300 ग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त लग्जरी वाहन कार आई-20 नम्बर RJ-14-LC-2323 बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना महेश नगर (दक्षिण) में प्रकरण संख्या 348 / 2022 धारा 8 / 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. हरदयाल व कृष्णपाल की अहम भूमिका रही है।
द्वितीय कार्यवाही:- गठित टीम द्वारा पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवही करते हुये आरोपित तस्कर 1. सोनू मालावत पुत्र स्व. श्री भागचन्द को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 03 किलो 500 ग्राम गांजा, 01 इलेक्ट्रोनिक कांटा, बिक्री की राशि 25,250 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कूटी RJ-14-HU-8916 बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना श्याम नगर (दक्षिण) में प्रकरण संख्या 340 / 2022 धारा 8 / 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. अनिल व विकास की अहम भूमिका रही है।
तृतीय कार्यवाही :- गठित टीम द्वारा पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवही करते हुये महिला तस्कर 1. श्रीमती रूकमणी पत्नी श्री मनोज को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 03 किलो 460 ग्राम बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना मानसरोवर (दक्षिण) में प्रकरण संख्या 642 / 2022 धारा 8 / 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से श्री दीपक सउनि व गिरधारी कानि की अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपितगणों से पूछताछ में निम्न तथ्यों का खुलासा हुआ है:
- गिरफ्तार आरोपित हरिशंकर शर्मा व लखन मूलतः अलवर के रहने वाले है। आरोपित लखन सिंह जो मादक पदार्थ गांजे की मांग के अनुसार गांजा उत्तर प्रदेश से अज्ञात व्यक्ति से गांजा लाकर मांग के अनुसार अपने साथी हरिशंकर शर्मा को देता है।आरोपित हरिशंकर शर्मा एवं लखन सिंह दोनो दोस्त है जो लखन सिंह से मांग के अनुसार गांजा प्राप्त कर जयपुर में सप्लायी करवाता है। आरोपित लखन सिंह को पूर्व में भी पुलिस थाना मालाखेडा जिला अलवर में 52 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है। 2. गिरफ्तार आरोपित सोनू मालावत मूलतः जयपुर का निवासी है। गिरफ्तार आरोपित सोनू मालावत व उसका भाई जुगनू मालवात दोनो अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने का काम करते है। आरोपित उच्च क्वालिटी अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचान करता है जो 30 गांजे की पुडियां 2000 रूपये में बेचान करना बताया है। जुगनू मालावत बिहार गैंग के साथ 40 किलो गांजे में दो साल से जेल में बंद है।3. गिरफ्तार आरोपिया महिला रूकमणी मूलतः मानसरोवर जयपुर की रहने वाली है। आरोपिया ने स्वंय का पति मनोज कुमार मादक पदार्थ गांजा लाकर देना बताया है, जो अवैध मादक पदार्थ गांजा की छोटी छोटी पूडियां बनाकर बेचान करती है। जिसके विरूद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं शराब बेचने के 07 प्रकरण दर्ज है।4. गिरफ्तार आरोपितगणों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गरफ्तार आरोपित के नाम पते : - हरिशंकर शर्मा पुत्र मनमोहन तिवाडी जाति ब्राहमण उम्र 27 साल निवासी मकान नम्बर 32 / 33 शिवलाल मेम्बर का कुआ विवेकानन्द नगर थाना अरावली विहार अलवर हाल किरायेदार सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के पास मंगल मंच रोड थाना महेश नगर जयपुर दक्षिण ।2.लखन सिंह पुत्र बच्चू सिंह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी गांव निठारी थाना मालाखेडा जिला अलवर।3.सोनू मालावत पुत्र स्व. भागचन्द जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी मकान नम्बर 10 महेन्द्र नगर पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर ।
- रूकमणी पत्नी मनोज जाति सांसी उम्र 42 साल निवासी मकान नम्बर 49बी जयशंकर कोलोनी न्यू सांगानेर रोड किसान धर्म कांटा मानसरोवर जयपुर ।
सीएसटी के सदस्य :- खलील अहमद पुलिस निरीक्षक, दीपक त्यागी सउनि, कानि. हरदयाल, अनिल, गिरधारी, विकास, कृष्णपाल
थाना महेश नगर टीम :- थानाधिकारी सज्जनसिंह कविया पु.नि., हैड कानि. गणेश नारायण, कानि. सर्वश्री भीमसिंह, भंवरलाल, श्रवण, रतिराम तकनिकी शाखा व चालक हैड कानि. बृजमोहन ।
थाना श्याम नगर टीम :- मनीराम उप निरीक्षक, हैड कानि. राजेन्द्र प्रसाद, रामनरेश कानि. रोहिताश, व चालक बन्नालाल ।
थाना मानसरोवर टीम- :- श्रीमती वन्दना उप निरीक्षक, सउनि सर्व श्री पूरणचन्द, कानि.रामलाल