राजधानी में झोटवाड़ा इलाके में बुधवार को लोहे के पीपे (टीन) बनाने की फैक्ट्री में 75 वर्षीया मालकिन की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मौत को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतका महिला का शव फैक्ट्री में बने एक कमरे में मिला। उसके सिर में चोट के गहरा जख्म मिला है। कमरे के आसपास फर्श पर खून के काफी छींटे बिखरे हुए नजर आए।जानकारी के अनुसार मृतका निर्मला खेमका (75) है। झोटवाड़ा में शालीमार चौराहे के पास स्थित उनकी प्लॉट नंबर 76 बी में लोहे के पीपे बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में तीन कमरे बने हुए है। निर्मला खेमका यहां अकेली रहती थी। जबकि उनका बेटा राजेश, बहू और बाकी परिवार शास्त्री नगर इलाके में सुभाष नगर में रहते है।
बुधवार सुबह राजेश का ड्राइवर महेंद्र सुबह करीब 10 बजे फैक्ट्री पहुंचा। तब अंदर कमरे में मालकिन निर्मला फर्श पर मृत पड़ी थी। वहां खून के छींटे बिखरे हुए थे, जो कि सूख चुके थे। यह देखकर ड्राइवर महेंद्र ने मृतका निर्मला के बेटे राजेश को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद बेटे-बहू फैक्ट्री पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। तब सूचना मिलने पर एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा सहित एफएसएल टीम और थानाप्रभारी विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही, अन्य पहलूओं पर भी जांच की जा रही है कि कहीं तबियत बिगड़ने से चक्कर आकर गिरने पर सिर में चोट आने से मौत नहीं हुई हो।
