जिला अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान सभापति ने लिया भाग

जिला अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान सभापति ने लिया भाग


राकेश अग्रवाल संवाददाता 
 सवाई माधोपुर 
सवाई माधोपुर मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से जिला अस्पताल परिसर के हमीर वाटिका पार्क में नगरपरिषद् कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के नेतृत्व में प्रातः 8:00 बजे से मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
 मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप राजेश सैनी ने बताया कि कई दिनों से पार्क में सफाई नहीं होने के कारण वहां पर काफी मात्रा में पॉलीथीन, कचरा, खाद्य सामग्री, प्लास्टिक की बोटले फैली हुई थी तभी ग्रुप की और से स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया इस मौके पर नगरपरिषद कार्यवाहक सभापति ने भी पहुंच कर स्वच्छता अभियान का जायजा लेकर श्रमदान में हाथ बढ़ाया और प्रकृति प्रेमी ग्रुप की प्रशंसा करते हुए वहां पर झाड़ू लगाकर सफाई की साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल पार्क में बहुत जल्द डस्टबिन लगवाने का आश्वासन दिया। 
गौरतलब है कि ग्रुप के माध्यम से नि:स्वार्थ भाव से पिछले कई वर्षों से विभिन्न सार्वजनिक, धार्मिक, मोक्षधामो, वनक्षेत्रो, एवं पर्यटक स्थलों पर मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन नामक अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही पॉलिथीन का उपयोग न करने और कपड़े के कैरी बैग अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।