जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, 1 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह शुरू
खैरथल-तिजारा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में बजट घोषणाओं और विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (पीएमएसजीवाई) की प्रगति पर पीपीटी के माध्यम से चर्चा की गई और इसे सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और विभागीय सहयोग का निर्देश दिया गया।
बैठक में जल जीवन मिशन, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, सड़क निर्माण और संपर्क पोर्टल पर परिवादों के निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों से बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने और आमजन तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा, जिसमें सघन जांच और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, एएसपी रतनलाल भार्गव, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।