जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में दिए पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश 

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में दिए पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश 


जयपुर टाइम्स | चूरू 
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवाद सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।  
उन्होंने संपर्क पोर्टल, पेंडेंसी की मॉनीटरिंग और परिवादी संतुष्टि पर जोर देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।  
प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता और मॉडल ग्राम निर्माण पर फोकस करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अतिक्रमण, पट्टे, स्वच्छता और जलभराव जैसी समस्याओं पर समाधान के लिए निर्देश जारी किए गए।