जिला कलक्टर ने किया कोटकासिम क्षेत्र का दौरा
तहसील व पंचायत समिति कार्यालय कोटकासिम का किया निरीक्षण
खैरथल। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बुधवार को बीबीरानी स्थित महाविद्यालय, तहसील व पंचायत समिति कार्यालय कोटकासिम का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम बीबीरानी स्थित पीजी महाविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके पश्चात उन्होंने तहसील कोटकासिम का निरीक्षण किया। इस दौरान कोर्ट केस पेंडेंसी की जानकारी लेकर लंबे समय से लंबित पेंडेंसी को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने पंचायत समिति कोटकासिम का निरीक्षण कर विकास अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा व विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी कोटकासिम, तहसीलदार कोटकासिम, कॉलेज प्रिंसिपल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।