जिला कलक्टर ने शहर का दौरा कर साफ-सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

नियमित साफ-सफाई व कचरा उठाव व सौन्दर्यकरण कराने के दिए दिशा-निर्देश
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को शहर का दौरा कर साफ-सफाई व्यवस्था व हाइजेनिक फूड स्ट्रीट के लिए जगह आदि का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने कालीमोरी ओवर ब्रिज के आसपास, मूंगस्का शहरी पीएचसी के आसपास तथा कृषि उपज मंडी के आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि शहर में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के साथ कचरा उठाव करावे तथा रोड लाइट की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने खाली भूखण्डों पर कचरा मिलने पर निर्देश दिये कि संबंधित भूखण्ड मालिक को नोटिस जारी करे तथा इनकी साफ-सफाई करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर में एनकेप के तहत शहर में किए जा रहे इंटर लॉकिंग टाइल्स के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर जोन प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने यूआईटी के अधीक्षण अभियन्ता व नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि अलवर शहर में सौन्दर्यकरण कार्य करावे तथा प्रमुख स्थानों पर पेंटिंग आदि के कार्य करावे।
जिला कलक्टर ने शहर के सुव्यवस्थित विकास व सुगम यातायात तथा ठेले-खोमचे वालों के लिए शहर में हाइजेनिक फूड स्ट्रीट विकसित करने के लिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त व यूआईटी के अधीक्षण अभियन्ता को शहर में जगह चिन्हित कर एनसीआरपीबी फण्ड से हाइजेनिक फूड स्ट्रीट बनाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, यूआईटी के अधीक्षण अभियन्ता तैयब खान, नगर निगम के सहायक अभियन्ता दिनेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।