जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन संपन्न: पत्रकार समाज के दर्पण और संघर्ष की कड़ी 

जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन संपन्न: पत्रकार समाज के दर्पण और संघर्ष की कड़ी 

ब्यावर। वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय में आयोजित जिला पत्रकार संघ के सम्मेलन में विधायक शंकरसिंह रावत ने पत्रकारों को समाज का दर्पण बताते हुए उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार ईमानदारी से जनता की समस्याओं को उजागर कर सरकार और समाज के बीच सेतु का काम करते हैं।  

कांग्रेस नेता पारस पंच ने भी पत्रकारों की भूमिका को सराहते हुए समाज से उनके समर्थन की अपील की। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बदलते समय में पत्रकारों की चुनौतियों और सोशल मीडिया के प्रभाव पर विचार साझा किए।  

इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई और गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार रखे। समारोह में पत्रकारिता के महत्व और समाज में उसकी भूमिका पर जोर दिया गया।