जिले के विभिन्न स्थानों पर होगा विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविरों का आयोजन
अलवर। जिले में आवासित घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के आवश्यक दस्तावेज वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाने एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर ब्लॉकवार आयोजित होंगे। शिविरों का आयोजन संबंधित ब्लॉकवार प्रातः 10 बजे से होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डागुर ने बताया कि पंचायत समिति मालाखेडा में प्री-कैम्प 30 नवम्बर को आयोजित होगा तथा शिविर 2 एवं 3 दिसम्बर को आयोजित होगा। इसी प्रकार नगर पालिका मालाखेडा में प्री-कैम्प 2 दिसम्बर तथा शिविर 4 दिसम्बर को, पंचायत समिति उमरैण में प्री-कैम्प 3 दिसम्बर तथा शिविर 4 एवं 5 दिसम्बर को, पंचायत समिति राजगढ में प्री-कैम्प 30 नवम्बर तथा शिविर 6 दिसम्बर एवं 9 दिसम्बर, नगर पालिका राजगढ में प्री-कैम्प 3 दिसम्बर तथा शिविर 10 दिसम्बर, पंचायत समिति रैणी में प्री-कैम्प 3 दिसम्बर तथा शिविर 11 एवं 12 दिसम्बर, नगर पालिका रैणी में प्री-कैम्प 5 दिसम्बर तथा शिविर 13 दिसम्बर, पंचायत समिति कठूमर में
प्री-कैम्प 30 नवम्बर दिसम्बर तथा शिविर 2 एवं 3 दिसम्बर, नगर पालिका कठूमर में प्री-कैम्प 3
दिसम्बर तथा शिविर 4 दिसम्बर, नगर पालिका खेडली में प्री-कैम्प 12 दिसम्बर तथा शिविर 13 दिसम्बर, पंचायत समिति थानागाजी में प्री-कैम्प 3 दिसम्बर तथा शिविर 5 एवं 6 दिसम्बर, नगर पालिका थानागाजी में प्री-कैम्प 5 दिसम्बर तथा शिविर 9 दिसम्बर, पंचायत समिति रामगढ में प्री-कैम्प 3 दिसम्बर तथा शिविर 11 एवं 12 दिसम्बर, नगर पालिका रामगढ में प्री-कैम्प 5 दिसम्बर तथा शिविर 13 दिसम्बर, नगर पालिका बडौदामेव में प्री-कैम्प 12 दिसम्बर तथा शिविर 13 दिसम्बर, पंचायत समिति लक्ष्मणगढ में प्री-कैम्प 3 दिसम्बर तथा शिविर 9 एवं 10 दिसम्बर, नगर पालिका
लक्ष्मणगढ में प्री-कैम्प 5 दिसम्बर तथा शिविर 11 दिसम्बर, पंचायत समिति गोविन्दगढ में प्री-कैम्प 5
दिसम्बर तथा शिविर 12 एवं 13 दिसम्बर, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास तृतीय घोडाफेर चौराहा
अलवर में प्री-कैम्प 5 दिसम्बर तथा शिविर 6 एवं नगर निगम अलवर में प्री-कैम्प 5 दिसम्बर तथा शिविर 7 दिसम्बर, नगर पालिका बहादुरपुर में प्री-कैम्प 3 दिसम्बर तथा शिविर 6 दिसम्बर एवं नगर पालिका नौगांवा में प्री-कैम्प 9 दिसम्बर तथा शिविर 10 दिसम्बर को आयोजित होगा।