जनहित से जुड़े कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं विभागीय अधिकारी: जिला प्रमुख सुदामा मीणा

राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर, 15 जनवरी। जिला परिषद् सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद् सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला प्रमुख ने समस्त अधिकारियों को आमजन की समस्याआंे का त्वरित निस्तारण कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अपने कर्Ÿाव्यों का निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए।
बैठक में जिला प्रमुख ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, जारी सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व पेचवर्क करवाने सहित अन्य निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा। उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों से उनके क्षेत्र में जनहित के कार्याे के संबंध में प्रस्ताव भिजवाने की बात कहीं ताकि आगामी बजट में जनहित के कार्याे को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा सकें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीना ने गत बैठक कार्यवाही का अनुमोदन, महानरेगा पूरक पालना का अनुमोदन, जिले में जी.पी.डी.पी. का निर्माण, जिले में शिक्षा, पेयजल, सड़को, विद्युत, कृषि आदि की स्थिति पर विचार-विमर्श किया।