जूली का भाजपा पर तीखा हमला: कहा- अंग्रेजों की तरह फूट डाल रही बीजेपी, आरएसएस ने जलाया था संविधान

जयपुर में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी वही कर रही है जो कभी अंग्रेजों ने किया था – *फूट डालो और राज करो*। जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा ने समाज को बांटने की राजनीति की है। उन्होंने कहा, “राजस्थान में गुर्जर और मीणाओं को, हरियाणा में जाट और गैर-जाट को, महाराष्ट्र में मराठा और गैर मराठा को, और मणिपुर में मैतई-कुकी समुदाय को आपस में लड़वाया गया। इसी का नतीजा है कि मणिपुर पिछले सवा साल से जल रहा है।”
जूली ने बीजेपी की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि संविधान लागू होने के दिन ही आरएसएस के लोगों ने इसकी प्रतियां जलाई थीं। उन्होंने कहा, “जब बाबासाहेब अंबेडकर ने महिलाओं और पिछड़ों को अधिकार दिए, तभी से इन संगठनों की सोच स्पष्ट हो गई थी। आज भी ये उसी मानसिकता पर काम कर रहे हैं।”
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस गोष्ठी में जूली ने भाजपा को देश के सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बताया और लोगों से संविधान व समानता की रक्षा करने का आह्वान किया।