जूट प्रोडक्ट उद्यमी 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
अलवर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बरखेडा, मालाखेडा में चल रहे जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश मीणा सीनियर मैनेजर जिला अग्रणी कार्यालय और संस्था निदेशक जे पी मीणा रहे। संस्था निदेशक जे पी मीणा ने मुख्य अतिथि का राजस्थानी परिधान साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई 35 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक जे पी मीणा ने की। मुख्य अतिथि रमेश मीणा ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार से जोड़ने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं सभी महिलाओ को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
संकाय सदस्य जय प्रकाश सिंघल ने बताया कि अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए हमारी संस्था विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करती है। सभी प्रशिक्षुओ का मूल्यांकन नैसर की और से माधो राम और रीना शर्मा ने किया। समापन अवसर पर सभी महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर समस्त आरसेटी स्टाफ मौजूद रहा।