जयपुर को जेडीए की तीन नई सौगातें, 500 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत
जयपुर, 16 जनवरी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने नववर्ष पर आमजन को तीन बड़ी सौगातें दी हैं। इनमें गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड, सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी और सीबीआई/इंडुनी फाटक पर आरओबी निर्माण शामिल हैं।
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई पीडब्ल्यूसी बैठक में 500 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए। इनमें गोपालपुरा बाईपास एलिवेटेड रोड के लिए 185 करोड़ रुपये, सालिगरामपुरा फाटक आरओबी के लिए 86 करोड़ रुपये, और सीबीआई/इंडुनी फाटक आरओबी के लिए 95 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
इसके अलावा, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 90.27 करोड़ रुपये, अनंतपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हेतु 4000 वर्गमीटर भूमि आवंटित, और क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मतीकरण के लिए 12.54 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।
जेडीए ने गोनेर रोड से रिंग रोड तक नाले के कायाकल्प, नंदपुरी अंडरपास के जलभराव समाधान, और हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट के लिए संशोधित 65 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
ये विकास कार्य जयपुरवासियों को सुरक्षित और सुगम यातायात के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेंगे, जिससे शहर में निवेश के नए आयाम खुलेंगे। जेडीए ने बताया कि सरकार की यह पहल जयपुर के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।