जयपुर: शीतलहर के चलते 13 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित, मकर संक्रांति पर भी अवकाश

जयपुर में शीतलहर और कोहरे के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने 13 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में 14 जनवरी को भी अवकाश रहेगा, जिससे बच्चों को तीन दिन का लंबा ब्रेक मिलेगा। बच्चों के लिए ये छुट्टियां पतंगबाजी और मौज-मस्ती का समय होंगी।
मौसम विभाग द्वारा 15 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिसके कारण अवकाश की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।