कांग्रेस नेताओं की मति हो गई भ्रमित: बेढम
![कांग्रेस नेताओं की मति हो गई भ्रमित: बेढम](https://jaipurtimes.org/uploads/images/2025/01/image_750x_677aaaebf0c00.jpg)
जयपुर टाइम्स
जयपुर (कासं.)।गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कभी आलू से सोना निकालता है तो कभी काली दाल-पीली दाल में अंतर तक नहीं कर पाता। जिस तरह से कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व सारहीन बयानबाजी करता है, ऐसे ही प्रदेश के कांग्रेसी नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जनता को गुमराह करते हुए बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर कांग्रेसी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, इससे यह तो साबित हो गया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई एसआई भर्ती में गड़बड़ी हुई है। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए इसके संबंध में कुछ कहना उचित नहीं होगा। हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अपराध मुक्त राजस्थान और विकास की दृष्टि से नंबर वन राजस्थान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार गरीबों को, किसानों को, महिलाओं को और युवाओं के विकास को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के पहले ही साल में सफल राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन कर अपने नेक इरादों को भी जनता के सामने रख दिया। भाजपा सरकार से समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए, वहीं दूसरी ओर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किए गए एमओयू धरातल पर उतरे तक नहीं।