कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन, विधायक अरुण चौधरी ने किया रक्तदान
जोधपुर। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के जन्मोत्सव के अवसर पर संत श्री देवाराम पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालोतरा विधायक अरुण कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर मंत्री पटेल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
रक्तदान शिविर में भागीदारी
कार्यक्रम के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक चौधरी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने इसे समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण बताते हुए युवाओं को प्रेरित किया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने रक्तदान कर योगदान दिया।
महंत दयाराम महाराज से लिया आशीर्वाद
इस अवसर पर विधायक चौधरी ने शिकारपुरा धाम के गादीपति महंत श्री 108 दयाराम महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, धोद विधायक गोरधन वर्मा, जसवंत सिंह विश्नोई, और अखिल भारतीय आंजणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगाराम पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
समाज सेवा पर जोर
अपने संबोधन में विधायक चौधरी ने मंत्री पटेल के समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों की सराहना की। उन्होंने सामुदायिक एकता और सेवा के महत्व पर बल देते हुए इसे जनसेवा का प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम की भव्यता और उत्साह ने इसे यादगार बना दिया। रक्तदान शिविर और सामुदायिक समर्पण का यह आयोजन जनकल्याण और समाज सेवा का प्रतीक बनकर उभरा।