कैरियर विद और कैरियर ऑफ्टर एजुकेशन पर व्याख्यान माला
जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़। शहर की भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग की ओर से कैरियर विद और कैरियर आफ्टर ग्रेजुएशन विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, सचिव आशकरण शर्मा ,सीए मोहित मिश्रा व सीए गोविन्द मिश्रा की ओर से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित मिश्रा ने वर्तमान में सीएस के लिए उपलब्ध रोजगार के विभिन्न विकल्पों के विषय में व गोविन्द मिश्रा ने सीए के पाठ्यक्रम तथा उपलब्ध रोजगार के विभिन्न विकल्पों पर विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ कौशल विकास करते हुए रोजगारोन्मुखी पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय सचिव आशकरण शर्मा ने भी विद्यार्थियों को कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संयोजन महेश कुमार अग्रवाल ने किया। मो. फारुख ने धन्यवाद ज्ञापित किया।