कलाल समाज का दो दिवसीय डांडिया महोत्सव संपन्न

कलाल समाज का दो दिवसीय डांडिया महोत्सव संपन्न

- माता रानी के भजनों पर झूमे लोग, प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

अलवर/कोटा। कलाल समाज का दो दिवसीय डांडिया महोत्सव 2024 का आयोजन राधिका रिसोर्ट में आयोजित किया गया, जिसमें कोटा शहर और आसपास के कलाल समाज के लोगों ने डांडिया का आनंद लिया। कोटा कलाल समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता ने बताया कि इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलाल समाज किंग और क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बेस्ट ड्रेस अप, बेस्ट मेकअप, बेस्ट डांडिया सहित कई आयोजनों के प्रथम विजेता लविश पारेता रहे और माही पारेता को बेस्ट क्वीन का खिताब दिया गया। राहुल पारेता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष आई के दत्ता, भाजपा देहात अध्यक्ष प्रेम गोचर थे, अध्यक्षता सरस डेयरी के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि नाथु लाल पहलवान व्यायाम शाला छावनी  तेजेंद्र बराद व राकेश कुमार जायसवाल पूर्व ज़िला कलेक्टर धौलपुर रहे राहुल पारेता ने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत भी पुरस्कार दिए गए। प्रिंस का किताब मितांशु पारेता एवं प्रिंसेस का खिताब किवांशी पारेता को दिया गया। इसके साथ ही बेस्ट डांसर, बेस्ट डांडिया, बेस्ट ड्रेस के लिए भी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कलाल समाज के लोगों ने जमकर डांडिया और गुजराती और राजस्थानी ड्रेस में परंपरागत रूप से गरबा और डांडिया किया और माता रानी का गुणगान किया। इस अवसर पर राहुल पारेता ने कहा कि समाज द्वारा हर वर्ष डांडिया कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसके तहत इस वर्ष भी यह डांडिया महोत्सव आयोजित किया गया। प्रथम पुरस्कार कलाल किंग, क्वीन के रूप में 21 हजार रुपए दिए गए, जबकि प्रिंस और प्रिंसेस के लिए 11 हजार का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के युवा देर रात तक डीजे की धुन पर माता रानी के भजनों पर थिरकते रहे। लोगों ने डांडिया और गरबे का आनंद लिया। समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में नजर आए जहां युवाओं की टीम में जबरदस्त डांडिया कर गुजरात की परंपरा को राजस्थान की धरती पर उतार दिया। इस अवसर पर विनोद पारेता, सत्यनारायण मेवाड़ा, नरेंद्र भास्कर, हरिशंकर माहुर, हरीश पारेता, नरेश तलाइचा, प्रकाश सुवालका , आनंद मेवाड़ा, शांति सुवालका, बद्री लाल पारेता, पवन माहुर, किशन गोपाल पारेता, संदीप मेवाड़ा, कपिल पारेता, ममता पारेता, राजकुमार कलवार, ओम जायसवाल, अनुपम शर्मा, संदीप वर्मा, संदीप मेवाड़ा, हनुमान पारेता मांजी रायपुरा विकास मेवाडा मंडवार सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्टेशन पंचायत एवं कलाल समाज नदी पर विकास समिति का भी विशेष सहयोग रहा।