कसू की लक्ष्या सांवरिया ने नाम चारोशन किया

जयपुर टाइम्स
चाकसू:- (निस.) चाकसू कस्बे की लक्ष्या सांवरिया का आर जे एस में हुआ चयन, वहीं चयन होने पर चाकसू कस्बे वासियों में छाई खुशी माहौल। वहीं एडवोकेट दुर्गा प्रसाद बैरवा ने बताया कि लक्ष्या सांवरिया ने प्रथम प्रयास में ही आर जे एस में 192 वीं रैंक हासिल कर नाम रोशन किया। इस दौरान खुशी से उत्साहित लोगों ने घर पर जाकर बधाई देने का ताता लगा रहा। लक्ष्या सांवरिया के पिता एडवोकेट अनिल सांवरिया और मां रेखा देवी भरतपुर में एडीजे है वहीं बधाई देने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।