कच्ची बस्ती में नशा मुक्ति अभियान चलाकर किया जनता को जागरूक

कच्ची बस्ती में नशा मुक्ति अभियान चलाकर किया जनता को जागरूक


अलवर। नवजीवन सेवा संस्थान अलवर की तरफ से शहर में कच्ची बस्तियों में नशा मुक्ति के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें शहर की कच्ची बस्तियों में नशे के दुष्परिणाम व बचाव के बारे में जानकारी दी गई। वहीं इस मौके पर बस्ती के गरीब बच्चो को फल व कपड़े वितरित करे गए। इस उपलक्ष्य में संस्था के डायरेक्टर अजीत सिंह चौधरी व अश्वनी जावली भी मौजूद रहे। उन्होंने बताा कि आने वाले समय में भी संस्था द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा व काउन्सलिंग भी की जावेगी। संस्था ने जनता से अपील की है कि वे भी संस्था से जुड़कर नशामुक्त भारत अभियान का एक हिस्सा बनें। इस मौके पर अजीत सिंह चौधरी, रामेश्वर चौधरी, सतेन्द्र सिंह, रवि सैनी, कान्हा गोयल, लखन सिंह, जितेन्द्र सिंह, राहुल चौधरी, नीलम कुमार मौजूद रहे।