कोतवाली थाना पुलिस ने किया अलवर शहर में हुई ज्वैलर्स की दुकान में नकबजनी का खुलासा - दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 6 किलो चांदी की बरामद

कोतवाली थाना पुलिस ने किया अलवर शहर में हुई ज्वैलर्स की दुकान में नकबजनी का खुलासा - दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 6 किलो चांदी की बरामद


अलवर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व ज्वैलर्स की दुकान में हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिर तार किया है। जहां आरोपियों से चोरी की छह किलो चांदी बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक अलवर संजीव नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को थाना कोतवाली अलवर पर परिवादी ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 अक्टूबर की करीब मध्य रात को मेरी दुकान की शटर को तोडकर दुकान से चांदी के जेवरात को अज्ञात चोर चोरी करके ले गये। जहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। जिस पर थाना कोतवाली के पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से मन्नाका से शातिर चोर वारिस उर्फ बाण्डा व माधव सैनी उर्फ मिन्टू को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से करीब 6 किलो चांदी के जेवरात (करीब 5.50 लाख रूपये के) बरामद किये गये। व घटना मे प्रर्युक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। प्रकरण में शेष चोरी गये माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कि आरोपी वारिस के खिलाफ दर्जनो मुकदमे नकबजनी के दर्ज है, जो 4 अक्टूब को जेल से जमानत पर छुटा था ओर छुटने के तुरन्त बाद उक्त वारदात को अंजाम दिया व गिरफ्तार शुदा आरोपी माधव सैनी की सब्जी मण्डी घंटा घर पर फूलो की दुकान है। जिसने ज्वैलर्स की दुकान की रैकी कर आरोपी वारिस के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामदगी में जहां करीब 6 किलो चांदी के जेवरात (करीब 5.50 लाख रूपये के तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल बरामद कर जब्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे में जहां गठित टीम के सदस्यों में नरेश कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जिला अलवर, रोहित कुमार उ0नि0 पुलिस थाना कोतवाली, कन्हैयालाल एएसआई पुलिस थाना कोतवाली, मुकेश कुमार कांनि0 999 पुलिस थाना कोतवाली, मोहित कांनि0 2556 पुलिस थाना कोतवाली, महेन्द्र कांनि0 2604 पुलिस थाना कोतवाली, नरेश कुमार कांनि0 732 पुलिस थाना एनईबी, साहिद निसार कांनि0 964 पुलिस थाना एनईबी, साहिल खॉन कांनि0 521 पुलिस थाना एनईबी, अजीत कांनि0 2041 पुलिस थाना वैशाली नगर, शेखर कांनि0 932 पुलिस थाना वैशाली नगर, अमित कांनि0 2584 अभय कमाण्ड कन्ट्रोल रूम, लोकेश कांनि0 साईक्लोन सैल जिला अलवर का बेहतर सहयोग रहा।