कुचामन में 278 बच्चों को पोलियो की खुराक, मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया शुभारंभ
कुचामन सिटी। रविवार को प्लस पोलियो अभियान के तहत मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफ़ेयर सोसायटी ने कुचामन शहर में 278 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। अभियान का शुभारंभ राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने राजकीय सूरजी देवी काबरा बालिका विद्यालय के बूथ संख्या 11 पर किया। मंत्री ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभिभावकों से अभियान में शत-प्रतिशत भागीदारी की अपील की।
प्रमुख उपस्थित व्यक्ति:
इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. के. गुप्ता, अभियान प्रभारी डॉ. इशाक मोहम्मद देवड़ा, समाजसेवी श्याम सुन्दर मंत्री, लॉयन नरेन्द्र शर्मा, और मुस्लिम एज्यूकेशनल सोसायटी के सदर मोहम्मद शकील समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अभियान की विशेषताएं:
- बूथ का संचालन: उषा जोशी, शीला कुमावत और विनिता शर्मा ने दवा पिलाने का कार्य किया।
- सेवा में योगदान:मोहम्मद हबीब मौलानी, सरवर तंवर, इकबाल खान, निरमा, और सविता ने सेवा कार्य में सहयोग दिया।
- सोसायटी की पहल: सोसायटी के सचिव अकीक अहमद उस्मानी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पोलियो मुक्त रखना और अभियान को सफल बनाना है।
मंत्री का आह्वान:
राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने आमजन से अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस पहल से शहर में पोलियो मुक्त भारत अभियान को मजबूती मिलेगी।