कुकनवाली इंडाली हरिपुरा भांवता प्रधानमंत्री सड़क में सड़क मापदंडों को किया गया दरकिनार
कुचामन सिटी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई कुकनवाली इंडाली हरिपुरा भांवता सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग कुचामन सिटी (डीडवाना कुचामन) के अधीन किया जा रहा ग्रामीण देवाराम मावलिया और सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा एवं कई ग्रामवासियों ने बताया कि इस सड़क में शुरू से ही ठेंगेदार द्वारा खुल कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया जानकारी देते हुए बताया कि पहले से बनी पुरानी सड़क को भी माप में दर्शाने का प्रयास किया साथ ही जीएसभी, डब्ल्यूएमएम और डामर करते समय घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए लहरों की पर्याप्त कुटाई भी नहीं की गई, खुले पड़े कंकड़ों पर बिना कुटाई ओर बिना डामर गोल छिड़काव के ही डामर कर दी गई जिससे सड़क कमजोर बनी। सड़क निर्माण के दौरान ठेंगेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए ग्रेडर का उपयोग नहीं किया गया, ट्रैक्टर से ही लेवल की जिससे संपूर्ण सड़क ऊपर नीचे बनी और सड़क का लेवल खराब हो गया और उसी के ऊपर डामर कर दी गई।
ग्राम हरिपुरा में मंदिर परिसर के पास सड़क के दोनों तरफ सरकारी खुली जमीन होने के बावजूद लगातार तीन जानलेवा घुमाव दिया गया जहां कभी भी बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता है, मौके पर प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। जबकि घुमाव सीधा करने के लिए ग्रामवासियों ने ठेंगेदार व अधिकारियों से निवेदन भी किया।सीसी सड़क निर्माण के दौरान भी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया जिसमे अभी बीस दिन में ही दरारे पड़ गई है।
इस पर ग्रामवासियों ने जागरूकता दिखाते हुए अधिकारियों को शिकायत की, फिर भी लिपापोती हुई तो बड़े स्तर पर अपनी बात रखी और बड़े अधिकारियों ने पारदर्शिता जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। परन्तु अभी तक धरातल पर कार्य नहीं हुआ ना ही कोई बड़ी पारदर्शी जांच हुई है।साथ ही ग्रामवासियों ने निर्णय लिया कि अगर जल्द जांच नहीं हुई और जब तक गुणवत्ता पूर्वक एवं सड़क मापदंडों के साथ कार्य नहीं होगा तब तक विरोध जारी रहेगा व जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः प्रदेश और दिल्ली के कार्यालयों में ग्रामवासी जाकर अपनी बात रखेंगे। इस अवसर पर रतन मावलिया, मदन कसवां,जगदीश कसवां, मदन बाजडोलिया, पुखराज शर्मा, छोटूराम ऐचरा, जगदीश मावलिया, लालाराम, मुकेश जांगिड़, दानाराम, प्रहलाद शर्मा, सुगनाराम, आशीष, राजूराम, अशोक कुमार, पप्पू सिंह राठौड़, रामेश्वर लाम्बा, घासीराम, रामदेवा राम, सद्दाम, मनोज, मुकेश शर्मा, गोरधन मेघवाल सहित सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।