लक्ष्मणगढ़ शहर में रोडवेज बसों का आगमन बंद, आमजन परेशान 

लक्ष्मणगढ़ शहर में रोडवेज बसों का आगमन बंद, आमजन परेशान 


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़(निस)। शहर के पुराने बस स्टैंड पर सरकारी रोडवेज बसों का आवागमन प्रशासन की ओर से मंगलवार से बंद कर दिया गया है जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सीकर और फतेहपुर वाली सरकारी बसे पहले शहर के अंदर पुराने बस स्टैंड पर आती थी जिसके चलते यात्रियों को नजदीक से ही बस की सुविधा मिल जाती थी किंतु अब मंगलवार से सरकारी बसों का आवागमन पुराने बस स्टैंड पर से बंद होने के बाद यात्रियों को बाईपास या बस डिपो जाना पड़ता है जो कि पुराना बस स्टैंड से करीब 1 किलोमीटर दूर है। महिलाओं या वृद्धों के लिए तेज धूप में इतनी लंबी दूरी पैदल तय करना असंभव के समान ही प्रतीत होता है और मजबूरन उनको रिक्शा किराए करना पड़ता जिसकी वजह से करीब 10 रुपए उनके अतिरिक्त लग जाते है जो कि आमजन की जेब पर अतिरिक्त भार के समान ही है। वही दूसरी तरफ निजी बसे और क्रूज़र गाड़िया पहले की भांति शहर के अंदर पुराने बस स्टैंड पर आ रही है किंतु उनका किराया सरकारी बसों से ज्यादा है जिसके चलते बहुत से लोग उनमें बैठना पसंद नहीं करते है। आमजन रोडवेज बस को ही पहली प्राथमिकता देते है।भाजपा के पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि सीकर और फतेहपुर की रोडवेज बसों को बंद करने की वजह से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केवल रोडवेज बसों को बंद किया गया है, प्राइवेट बसों को बंद नहीं किया गया है। प्राइवेट बस रोडवेज के मुकाबले किराया बहुत ज्यादा लेती है। शर्मा ने बताया कि कोचिंग के लिए जाने वाले विद्यार्थियों व महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। वही लक्ष्मणगढ़ में आने वाले आस पड़ोस के ग्रामीणों को भी अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गांवों से आने वाले लोगों को रोडवेज बस डिपो पर उतारेगी जो कि बाजार से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है  इसलिए बाजार आने के लिए उन्हें भी रिक्शा या अन्य कोई वाहन देखना पड़ेगा। स्थानीय नेताओं व प्रशासन से अपील हुए शर्मा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ वासियों को उक्त समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। भाजपा युवा नेता सम्पत सैनी ने भी कहा कि रोडवेज बसे अंदर नहीं आने से आमजन को भारी परेशानी हो रही है।