लव सिंह राठौड़ बने यूजीसी छात्र राजदूत, धौलपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया रोशन  

लव सिंह राठौड़ बने यूजीसी छात्र राजदूत, धौलपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया रोशन  

राजाखेड़ा, धौलपुर। धौलपुर जिले के प्रतिभाशाली छात्र लव सिंह राठौड़ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने दूसरी बार दिल्ली विश्वविद्यालय के "UGC छात्र राजदूत" के रूप में नियुक्त किया है। यह सम्मान उन्हें उच्च शिक्षा में उनके नवाचार और सुधार के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।  

2 जनवरी 2025 को श्री अरविंद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चौधरी ने उन्हें यूजीसी का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी रविंदर सिंह भी उपस्थित थे। लव सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरविंद महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं और सांस्कृतिक अध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।  

उनकी इस उपलब्धि पर धौलपुर जिले में खुशी की लहर है। उनके पिता रामज्ञान राठौड़ और माता राधा देवी का सहयोग उनकी इस सफलता में अहम भूमिका रहा। लव सिंह की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है।