दीपावली त्यौहार को लेकर चिकित्सा एवं खाद्य विभाग की करवाई शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जारी, अवधिपार खाद्य सामग्री नष्ट करवाई*

दीपावली त्यौहार को लेकर चिकित्सा एवं खाद्य विभाग की करवाई  शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जारी, अवधिपार खाद्य सामग्री नष्ट करवाई*


सुमेरपुर, 22 अक्टूबर 2024/ 
राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में चल रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत मंगलवार को भी चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने पाली शहर में कार्यवाई को अंजाम दिया। आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिलावट खोरी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल के नेतृत्व में की गई कारवाई में बड़ी मात्रा में अवधि पार सरसों का तेल व सोनपापड़ी नष्ट करवाई गई।
सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि त्यौहारी सीजन में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री सुलभ हो इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दीपावली त्यौहार की सीजन में चिकित्सा विभाग की ओर से जिले सहित प्रदेश भर में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सजग एवं सतर्क है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को भी खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि मंगलवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने पाली शहर के घीसु का वाडा पाली स्थित मैसर्स वेंकटेश एजेंसी पाली से अवधिपार 456 लीटर सरसों का तेल तथा 115 किलोग्राम सोन पापड़ी नष्ट करवाई गई तथा कारवाई के दौरान टीम ने वहां से सरसों का तेल व वेजिटेबल्स फैट का सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर प्रयोगशाला में भिजवाया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार व भूराराम गोदारा भी मौजूद रहे। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान निरंतर जारी रहेगा