महात्मा ज्योतिबा फुले की 134 वीं पुण्यतिथि मनाई

महात्मा ज्योतिबा फुले की 134 वीं पुण्यतिथि मनाई


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। नारी शिक्षा के प्रणेता और सामाजिक समानता के समर्थक महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि फतेहपुर रोड स्थित सैनी समाज संस्थान के हनुमान जी मन्दिर में गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले को याद किया गया। पुष्पाजंलि कार्यक्रम में एडवोकेट, पार्षद राजकुमार सैनी ने कहा कि महात्मा फुले समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक व क्रान्तिकारी थे। महिलाओं व पिछड़ों के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक काम किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगदीश मारोठिया ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि हर साल 28 नवंबर को मनाई जाती है। महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था। उनका निधन 28 नवंबर 1890 को 63 साल की उम्र में हुआ था। वे महान समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे। उन्होंने 1848 में महिलाओं की शिक्षा के लिए देश का पहला स्कूल खोला था। उन्होंने दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए 1873 में 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना की थी। इस मौके पर ओमप्रकाश मितवा, राजकुमार सैनी, राम स्वरूप कुमावत, किशनलाल सैनी,रीढ़करण सैनी, बाबूलाल सैनी, महावीर प्रसाद चुनवाल, पवन कुमार बालान, महेंद्र बालन,  विष्णु बालन सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित रहे।