राज्यमंत्री डॉ बाघमार ने खिंयाला गांव में विकास कार्यो का लोकार्पण कर किया सघन पौधारोपण।

राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार शुक्रवार को  नागौर जिले के दौरे पर रही  इस दौरान उन्होंने जायल विधानसभा क्षेत्र के खिंयाला गांव में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर  सघन पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। राज्यमंत्री ने खिंयाला गांव की मोक्षधाम भूमि पर सार्वजनिक पेयजल टांके का लोकार्पण सहित विश्राम भवन ओर खेल मैदान का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में नागौर जिला परिषद सीईओ रविन्द्र कुमार, उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा सहित सरपंच प्रतिनिधि बेनिगोपाल रतावा आदि मौजूद रहे।