मिस राजस्थान-2025: जोधपुर की ट्विंकल बनीं विनर, बोलीं- ये जीत नहीं, नई शुरुआत है; रनरअप तृषा ने साझा किया सोशल प्रेशर का अनुभव

मिस राजस्थान-2025: जोधपुर की ट्विंकल बनीं विनर, बोलीं- ये जीत नहीं, नई शुरुआत है; रनरअप तृषा ने साझा किया सोशल प्रेशर का अनुभव

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित मिस राजस्थान-2025 के ग्रैंड फिनाले में जोधपुर की ट्विंकल पुरोहित ने खिताब जीत लिया। लॉ ग्रेजुएट ट्विंकल ने कहा कि उन्होंने अपने सामान्य पारिवारिक सपनों से अलग हटकर अपने पैशन को चुना और यह जीत उनके लिए अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है।

रनरअप रहीं तृषा ने बताया कि उन्हें बचपन में ही सामाजिक दबाव और बंधनों का सामना करना पड़ा था। मंच पर उन्होंने अपनी जर्नी साझा की तो कई प्रतिभागी भावुक हो गईं।

इस प्रतियोगिता में केवल मुख्य विजेता ही नहीं, बल्कि सात अन्य टाइटल्स भी दिए गए। खास बात यह रही कि एक डेटिंग ऐप की फाउंडर भी टॉप-7 में शामिल रहीं और उन्होंने मिस ओशन वर्ल्ड इंडिया का क्राउन हासिल किया।

13 जुलाई की रात हुए इस 27वें संस्करण में राज्यभर की प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास, बौद्धिक क्षमता और सामाजिक सोच के आधार पर अपनी पहचान बनाई। आयोजकों ने बताया कि यह मंच सिर्फ सुंदरता नहीं, व्यक्तित्व और सोच को भी मंच देता है।