मित्तल हॉस्पिटल में फायर मॉक ड्रिल और सफाई ट्रेनिंग का आयोजन  

मित्तल हॉस्पिटल में फायर मॉक ड्रिल और सफाई ट्रेनिंग का आयोजन  

अलवर। मित्तल हॉस्पिटल में बुधवार को फायर मॉक ड्रिल और सफाई प्रबंधन की विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशमन अधिकारी अमित कुमार मीना ने किया।  

डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर गिरीश गुप्ता ने बताया कि फायर ट्रेनिंग के दौरान अग्निशमन अधिकारी अमित कुमार मीना, सहायक अधिकारी जगदीप तक्षक, और मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण मीना ने स्टाफ को अग्नि प्रबंधन और सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।  

अग्निशमन अधिकारी ने आग लगने की स्थिति में उपकरणों के सही उपयोग और सावधानियों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही सफाई निरीक्षक लक्ष्मण मीना ने कचरे के प्रबंधन और सेनिटाइजेशन की विधियों पर जानकारी साझा की।  

खुले स्थान पर हुए मॉक ड्रिल में स्टाफ और मरीजों के परिजनों ने आग बुझाने के तरीके सीखे। अग्निशमन और सफाई व्यवस्था की तारीफ करते हुए अधिकारियों ने हॉस्पिटल की सराहना की।  

इस कार्यक्रम में डॉ. एस.सी. मित्तल, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों, और अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की।