मकर संक्रांति पर भारत विकास परिषद शाखा माही ने वितरित किए स्वेटर व मिठाइयां

बच्चों को संस्कारों की सीख के साथ
जरूरतमंदों को मिली राहत
बांसवाड़ा। मकर संक्रांति के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा माही द्वारा अध्यक्ष हरीश कलाल के नेतृत्व में सेवाकार्य का शानदार आयोजन हुआ घाटोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़ोली गोवर्धन के मईडा पाड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से स्वेटर वितरित किए गए।
स्वेटर वितरण के पश्चात स्नेह पूर्वक , बच्चों को तिल-गुड़ के लड्डू और मिठाइयां खिलाते हुए पुण्य पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संस्कारों और नैतिक मूल्यों की महत्वपूर्ण सीख दी गई, जिससे वे जीवन में सही दिशा और प्रेरणा प्राप्त कर सकें। परिषद के इस सेवा कार्य ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनके परिवारों को सर्दी से राहत प्रदान की।
इस अवसर पर परिषद के संरक्षक विनोद शाह, सचिव भुवनेश्वरी मालोत, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जैन, सरोज शाह, मधुलिका गुप्ता, सारिका मालोत, उषा यादव, गीता कलाल, सुबोध मालोत, मणिलाल यादव और जलराज गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था प्रधान भारती पहाड़िया अध्यापिका रेहाना बानो
राजेश्वरी कौशिक ने भारत विकास परिषद शाखा माही के समस्त पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।