सांसद बेनीवाल ने रेल मंत्री से की मुलाकात: जैसलमेर-भाभर रेलवे लाइन के लिए बजट आवंटन की मांग

सांसद बेनीवाल ने रेल मंत्री से की मुलाकात: जैसलमेर-भाभर रेलवे लाइन के लिए बजट आवंटन की मांग

बारमेर, 7 अगस्त 2024: सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बुधवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर रेलवे प्रोजेक्ट के लिए बजट आवंटित कर स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। सांसद बेनीवाल ने बताया कि बजट सत्र 2016-17 में इस प्रोजेक्ट के लिए 5 हजार करोड़ की घोषणा की गई थी, लेकिन सर्वे रिपोर्ट में 7% घाटा दिखाए जाने के कारण स्वीकृति नहीं मिली।

सांसद ने बताया कि यह रेलवे लाइन रिफाइनरी, पर्यटन और धार्मिक स्थलों, क्रूड ऑयल, कोयला खनन, लिग्नाइट, गैस खनन और सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने में महत्वपूर्ण होगी। साथ ही, यह क्षेत्र के लोगों की लाइफलाइन साबित होगी और धार्मिक व पर्यटक स्थलों के लिए वरदान होगी। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं को देखते हुए इस प्रोजेक्ट को पुनः बजट आवंटित कर स्वीकृति प्रदान की जानी चाहिए।

सांसद बेनीवाल ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन को विकसित करने और वाशिंग यार्ड निर्माण के लिए आवंटित 200 करोड़ के बजट का कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की। इसके साथ ही, पहले से संचालित ट्रेनों को पुनः शुरू करने और नई ट्रेनों के संचालन की भी मांग रखी।

निम्न ट्रेनों के संचालन के संबंध में मांगें रखी गई:
- भारत-पाक के बीच थार एक्सप्रेस को पुनः सुचारु करना।
- जोधपुर से दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट, जोधपुर-पुरी सुपरफास्ट और जोधपुर दिल्ली सालासर सुपरफास्ट का बाड़मेर तक विस्तार।
- बाड़मेर से मथुरा सुपरफास्ट को प्रतिदिन चलाना।
- बाड़मेर-अहमदाबाद-मुंबई प्रतिदिन रेल सेवा का संचालन।
- बाड़मेर से कन्याकुमारी वाया भीलड़ी और बाड़मेर से चेन्नई वाया समदड़ी-भीलड़ी साप्ताहिक ट्रेन का संचालन।
- जैसलमेर- दिल्ली इंटरसिटी को प्रतिदिन पुनः संचालित करना।
- जैसलमेर-हावड़ा वाया बीकानेर बुधवार साप्ताहिक ट्रेन चलाना।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन मांगों पर जल्द संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।