केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में CBSE और ICSE 12वीं के अंकों का फॉर्मूला बता दिया. सरकार ने हलफनामा में कहा कि 10वीं और 11वीं के 30-30 फीसदी वेटेज हो सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय समिति ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी. सीबीएसआई
ने 10 वी और 11 वी के प्रे बोर्ड के आधार पर रिजल्ट तय करना बताया और नतीजे 31 जुलाई तक आ जायेंगे ।
सीबीएसई ने बताया की 10 के 5 विषयो में से सबसे अचे मार्क्स को लिया जायेगा । इसी तरह 12 के विषयो के भी एवरेज मार्क्स लिए जायेंगे साथ ही प्रैक्टिकल और प्रे बोर्ड के मार्क्स से तय किया जायेगा । 10 वी और 11 वी के 30 प्रतिशत व् 12 वी के 40 % मार्क्स जुड़ना तय हुआ है।
