एनसीसी कैडेट्स ने देश के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- बेनीवाल 

एनसीसी कैडेट्स ने देश के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- बेनीवाल 


- बाड़मेर के एनसीसी कॉम्प्लेक्स में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 10 लाख रुपये देने की घोषणा। 

रावतसर/बाड़मेर। राजकीय पीजी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक फेस्टो पराक्रम में अभिभावकों का सैलाब उमड़ा और कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का पराक्रम दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने इस अवसर पर कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। वहीं उन्होंने कहा कि यहाँ कैडेट्स प्रतिभाओं की खान हैं। जिन्होंने देश के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान सांसद बेनीवाल ने पीजी कॉलेज बाड़मेर के एनसीसी कॉम्प्लेक्स में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में संरक्षक प्राचार्य डॉ उम्मेद सिंह गोदारा ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व एनसीसी कैडेट और सब इंस्पेक्टर राहुल ने एनसीसी और रोवर रेंजर स्काउट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अनूठी पहल के तहत अभिभावकों के रूप में भी अतिथि मंच पर मौजूद रहे। सूबेदार रूगराम और सीओ स्काउट योगेंद्र सिंह राठौड़ भी अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। इसके बाद कैडेट ने शानदार ऑब्सटिकल प्रदर्शन किया। माता-पिता और भाई-बहन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया। कंटिन्यूटी ड्रिल का हैरतंगेज प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर भामाशाह प्रताप वांभु , केसाराम जानी, सताराम बेनीवाल, जगदीश खोथ , राजेश शर्मा , नवीन फोटोग्राफी, प्रदीप डीजे गोमाराम और देदाराम प्रजापत केसाराम भाखर , जितेंद्र सिंघवी, भानाराम और हेमाराम सोलंकी का बहुमान किया गया । कार्यक्रम में बालाराम जांगिड़ स्मृति पुरस्कार हनुमान सुथार को और मिस्टर एनसीसी से सीनियर अंडर ऑफिसर ओमप्रकाश सारण को नवाजा गया। कार्यक्रम के आखिर में एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। आभार एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ आदर्श किशोर ने ज्ञापित किया। संचालन कैडेट वीरेंद्र सिंह, मोती सिंह, वंदना, ललित सुथार और महेश शर्मा ने किया।