अपना घर सेवा समिति की महिलाओं ने नवरात्रि के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में किया वस्त्र वितरण कार्यक्रम। 

Apr 1, 2025 - 20:54
 0
अपना घर सेवा समिति की महिलाओं ने नवरात्रि के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में किया वस्त्र वितरण कार्यक्रम। 

बाड़ी धौलपुर राजस्थान। अपना घर सेवा समिति महिला इकाई ने नवरात्रि के अवसर पर अस्पताल में जाकर कन्याओं का एवं छोटे बच्चों का पूजन किया उन्हें वस्त्र, बिस्किट, फल वितरित किए, यह सब अपना घर आश्रम की संरक्षक श्रीमती कमलेश गर्ग  एवं अपना घर महिला  इकाई की अध्यक्ष ऊषा मित्तल के नेतृत्व में हुआ,
जिसमें अपना घर आश्रम की संरक्षक कमलेश गर्ग अपना घर महिला इकाई की की अध्यक्ष ऊषा मित्तल,  कोषाध्यक्ष लता मंगल, सचिव नीलम मंगल, सूचना मंत्री रानी गर्ग, संजू गोयल, रूबी बंसल, ओमवती जिंदल, विद्या देवी जिंदल, वंदना गर्ग, निर्मला शिवहरे,  एवं समस्त महिला इकाई की कार्यकारिणी उपस्थिति रही।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।