एसपीसी कैडेट का एक दिवसीय पुलिस प्रशिक्षण कैंप आयोजित।

एसपीसी कैडेट का एक दिवसीय पुलिस प्रशिक्षण कैंप आयोजित।

धौलपुर राजस्थान। शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग क़े संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर मे एसपीसी कैडेट का एक दिवसीय पुलिस प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। विद्यालय क़े प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने बताया कि एसपीसी योजना इस विद्यालय मे गत 05 बर्ष से संचालित है। यह योजना कम्युनिटी पुलिस की अवधारणा पर संचालित है। एसपीसी कैडेट योजना मे पुलिस और न्यायालय की कार्यप्रणाली क़े साथ नैतिक, सामाजिक और मानवीय गुणों से परिचय करते है। इस अवसर पर सदर थाना धौलपुर क़े दिनेश कुमार हैड कांस्टेबल द्वारा विद्यालय मे कैडेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत दिनेश कुमार द्वारा पुलिस की सामान्य कार्यप्रणाली, सडक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न विषय पर वार्ता दी l एक अन्य वार्ताकार बरगद मैन नरेन्द यादव द्वारा बृक्षारोपण, संस्कारवान विद्यार्थी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर अपने अनुभव साझा किये। एसपीसी प्रभारी परमजीत सिंह ने सभी अथितियों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार व्याख्याता, झब्बू लाल शर्मा, हरी सिंह, रंजन सिंह, याचना अग्रवाल, रिचा कुमारी उपस्थित रहे।