मिशन शक्ति तहत 100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन

मिशन शक्ति तहत 100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन

 

जमवारामगढ़ । महिला सुरक्षा सलाह केंद्र जमवारामगढ़ थाना परिसर में महिला अधिकारिता साथिनो व ग्राम पंचायत महिलाओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर थाना अधिकारी हरदयाल मीणा, महिला अधिकारिता सुपरवाइजर हेमा मीणा, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र काउंसलर ईशा शर्मा, नवरत्न टेलर, पुलिस कांस्टेबल अनिता मीणा मौजूद रहे। सुपरवाइजर हेमा मीणा द्वारा मिशन शक्ति के तहत 100दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई। इस मौके पर काउंसलर ईशा शर्मा ने महिला सशक्तिकरण, भारतीय न्याय संहिता, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 100, 112, 1090, 1095 की जानकारी दी गई। काउंसलर ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । सुपरवाइजर हेमा मीणा ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण व अधिकारों की जानकारी दी। जमवारामगढ़ थाना अधिकारी हरदयाल मीणा ने किशोरी बालिकाओं के साथ होने वाले साइबर क्राइम, कन्या भ्रूण हत्या, पोक्सो, बाल विवाह और उनके स्वास्थ्य संबंधी कानून की जानकारी दी। 
महिला अधिकारिता विभाग संबंधित साथिनो ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।