दिव्यांग जागृति रैली का आयोजन

दिव्यांग जागृति रैली का आयोजन


जयपुर, 16 जनवरी** – गुरुकुल स्पाष्टिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बेनाड, दौलतपुरा रोड, जयपुर के तत्वावधान में गुरुकुल स्पाष्टिक सोसायटी द्वारा दिव्यांग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली B.Ed और डिप्लोमा विशेष शिक्षा (बौद्धिक और श्रवण अक्षमता) के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निकाली गई। रैली को संस्था सचिव डॉ. हरिराम मीना के निर्देशन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  

इस अवसर पर प्राचार्य हेमंत कुमार बुनकर ने रैली का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मुख्य मकसद आमजन को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील बनाना, उन्हें शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनके अधिकारों को स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से दिव्यांगजन अपने जीवन में उजाला ला सकते हैं और समाज से जुड़कर आगे बढ़ सकते हैं।  

रैली लोहा मंडी रोड और आसपास की कॉलोनियों से होकर गुजरी। इसमें दिव्यांग जनों के अधिकारों और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने वाले नारे लगाए गए। सुरेश कुमार, चंचल शर्मा और अन्य शिक्षकों ने रैली में भाग लेकर नारेबाजी का नेतृत्व किया। रैली के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी इसमें शामिल होकर उत्साहवर्धन किया।  

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रमुख उपस्थितियों में प्राचार्य हेमंत कुमार बुनकर, व्याख्याता चंचल शर्मा, डॉ. अरुण कुमार राजोरिया, शबनम बानो, रत्नेश पांडे, पिंकी कुमारी, अखिलेश यादव और अरविंद कुमार शामिल थे। कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार, लाइब्रेरियन ममता शर्मा और अन्य विशेष शिक्षक भी मौजूद रहे।  

दिव्यांग जागृति रैली का समापन मेन रोड पर हुआ, जहां रैली के उद्देश्यों और संदेशों को स्थानीय लोगों तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का उत्साह और समर्थन सराहनीय रहा। इस आयोजन ने समाज को दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और उन्हें समाज में समान अधिकार देने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।