परीक्षा पे चर्चा 2025: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए तनाव मुक्त परीक्षा के मंत्र, सीएम भजनलाल बोले – यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव 

परीक्षा पे चर्चा 2025: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए तनाव मुक्त परीक्षा के मंत्र, सीएम भजनलाल बोले – यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव 

जयपुर (कासं.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 8वें संस्करण में देशभर के विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने परीक्षा से जुड़े तनाव, टाइम मैनेजमेंट, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के महत्व पर चर्चा की। पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा को जीवन का एक पड़ाव मानते हुए इससे घबराने के बजाय आत्मनिर्भर बनने की सीख दी।  

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जयपुर के मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ इस कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह पहल विद्यार्थियों में परीक्षा का डर दूर कर आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने परीक्षा को सफलता और असफलता के नजरिये से न देखकर ज्ञान प्राप्ति की प्रक्रिया मानने की बात कही।  

टाइम मैनेजमेंट और योग से होगा तनाव मुक्त जीवन

प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन को सबसे जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एक संतुलित टाइम टेबल बनाकर अपनी पढ़ाई करें और योग, ध्यान व शारीरिक गतिविधियों को भी समय दें, जिससे मानसिक और शारीरिक ऊर्जा बनी रहे। उन्होंने परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के टिप्स भी दिए और कहा कि आत्मविश्वास से भरे रहने वाले विद्यार्थी ही जीवन में आगे बढ़ते हैं।  

लीडरशिप के लिए आत्म-परिवर्तन जरूरी 

मोदी ने लीडरशिप के महत्व पर भी चर्चा करते हुए कहा कि एक अच्छा लीडर वही होता है, जो खुद में सकारात्मक बदलाव लाए और अपने कार्यों से उदाहरण प्रस्तुत करे। उन्होंने टीम वर्क, धैर्य, जरूरतमंदों की मदद और दूसरों का विश्वास जीतने को एक अच्छे नेतृत्वकर्ता की विशेषता बताया।  

अभिभावकों और शिक्षकों को दी जरूरी सलाह 

पीएम मोदी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर अपनी इच्छाएं न थोपें, बल्कि उनकी रुचि और क्षमताओं को पहचानकर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दें। उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि विद्यार्थियों की आपस में तुलना करने से बचें और प्रत्येक छात्र की समस्याओं को संवेदनशीलता से समझकर समाधान करें।  

इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से पोषण, मिलेट्स, पर्यावरण संरक्षण और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर चर्चा की और उनके साथ पौधारोपण भी किया।  

सीएम भजनलाल शर्मा ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने विचारों, कर्मों और व्यवहार से देशवासियों को प्रेरित करते हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा’ उनकी अभिनव पहल है, जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास मजबूत होगा और उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित भी किया।  

इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, आयुक्त स्कूल शिक्षा अनुपमा जोरवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।