फुलेरा में जिला कलेक्टर के आदेशों की उड़ी धज्जियां

विवेकानंद स्कूल संचालक ने छुट्टी के आदेश के बाद भी खोली स्कूल
सुबह 9 बजे ही स्कूल जाते दिखाई दिए छोटे बच्चे,
सुबह 10 बजे का है निजी और सरकारी स्कूलों का समय
फुलेरा (राजकुमार देवाल) कस्बे के विवेकानंद स्कूल के संचालक ने जयपुर जिला कलेक्टर के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई और सर्दी के मौसम में भी कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के बच्चों को गुरुवार के दिन स्कूलों में बुलाया। दरअसल जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी ने 16 जनवरी को शीतलहर को देखते हुए छुट्टी के आदेश दिए थे बावजूद फुलेरा में कई निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुए नजर आए और ठंड के मौसम में छोटे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी लापरवाही देखने को मिली जहां शिकायत के बाद भी निजी स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। कस्बे के मिश्र कॉलोनी में संचालित विवेकानन्द स्कूल में गुरुवार को ठिठुरन में प्रातः 9 बजे बच्चे स्कूल पहुंचे। संस्था संचालक भी अपनी मनमानी करते हुए नजर आए। तथा अवकाश घोषित होने के बाद भी तथा 10:00 के पहले बच्चों को स्कूल प्रवेश कराते हुए नजर आए । विवेकानंद स्कूल के संचालक ने जिला कलेक्टर के आदेशों की जमकर अवहेलना की। ऐसे में देखना होगा कि जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी स्कूल संचालकों पर कार्यवाही करते हैं या नहीं।
इनका कहना : मै बेड रेस्ट पर हु, मौके पर शिक्षा विभाग के राजेश को भेजने के लिए कहा गया था । उन्होंने क्या कार्यवाही की इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
छोटेलाल बुनकर
सीबीईओ सांभरलेक