पीएम आवास योजना 2.0 को लेकर सभापति ने ली बैठक
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण को लेकर नगरपरिषद में सभापति निलोफर गौरी ने मीटिंग ली। इस दौरान सभापति निलोफर गौरी ने उपस्थित वार्ड पार्षदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण का लाभ दिलाए। आयुक्त मघराज डूडी ने कहा कि इसके लिए नगरपरिषद की ओर से आगामी दिनों में अलग-अलग वार्डों के लिए रेपिड एसेसमेंट सर्वे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता चारवी, योजना प्रभारी बबीता मीणा, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, पार्षद पंकज घासोलिया, पार्षद हरीओम खोड़, गौरव इंदोरिया, मोहम्मद इदरीश गौरी, हितेष जाखड़, प्रेम स्वामी, बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद रेंवतमल पंवार, पार्षद गणेश मण्डावरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर आयुक्त ने बताया कि नगरपरिषद कार्यालय में 9 दिसम्बर को वार्ड 1 से 5 तक के लिए शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार 10 दिसम्बर को वार्ड 6 से 10 तक के लिए, 11 दिसम्बर को 11 से 15 के लिए, 12 दिसम्बर को 16 से 20 के लिए, 13 दिसम्बर को 21 से 25 नम्बर वार्ड के लिए शिविर लगेंगे। इसी प्रकार 16 दिसम्बर को 26 से 30 तक के लिए, 17 दिसम्बर को 31 से 35 के लिए, 18 दिसम्बर को 36 से 40 तक के लिए, 19 दिसम्बर को 41 से 45 तक, 20 दिसम्बर को 46 से 50 तक, 23 दिसम्बर को 51 से 55 तक के लिए, 24 दिसम्बर को वार्ड न. 56 के 60 तक के लिए नगरपरिषद कार्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।