पीएम मोदी ने खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन, भारत की चेतना को बताया समृद्धि का केंद्र 

पीएम मोदी ने खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन, भारत की चेतना को बताया समृद्धि का केंद्र 

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और भाजपा सांसद हेमा मालिनी उपस्थित रहीं।  
पीएम मोदी ने श्री श्री राधा मदनमोहन मंदिर के उद्घाटन को आध्यात्म और ज्ञान की परंपरा का प्रतीक बताते हुए इसे भारत की चेतना को समृद्ध करने वाला पुण्य केंद्र कहा। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए इस्कॉन और महाराष्ट्र के लोगों को बधाई दी।  
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस्कॉन के अनुयायी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की डोर से जुड़े हैं और श्रील प्रभुपाद स्वामी के विचारों ने गीता और वेदांत को जनसामान्य तक पहुंचाया है।  
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सेवा और समर्पण के साथ गरीबों के लिए योजनाएं चला रही है। कृष्णा सर्किट के माध्यम से धार्मिक स्थलों को जोड़ने की योजनाओं का भी विस्तार हो रहा है।  
पीएम ने इस्कॉन की भक्ति परंपरा और गोपालकृष्ण गोस्वामी महाराज के योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए भारत को एक जीवंत संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना की भूमि बताया।