पीएनबी होम लोन एक्सपो का शुभारंभ

अलवर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित होम लोन एक्सपो का कंपनी बाग में उद्धघाटन समारोह संपन्न हुआ शुभारंभ तैयब खान, अधीक्षण अभियंता नगर विकास न्यास अलवर द्वारा फीता काटकर किया गया वही इस मेले में महिंद्रा, स्कोडा, हुंडई, मॉरिस गैराज कंपनियों के कार मॉडल का प्रदर्शन किया गया। अलवर के प्रसिद्ध बिल्डर वंडर ग्रुप व लॉर्ड्स ग्रुप तथा सोलर रूफटॉप के टाटा, ए5, अडानी कंपनी के डीलर्स द्वारा अपनी स्टॉल लगाई गई है। बैंक द्वारा होम लोन, कार, सोलर, क्रेडिट स्कोर जानने हेतु, डीजी होम लोन इत्यादि की कुल 16 स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहीं। मंडल प्रमुख गिरवर अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो के पहले दिन अलवर वासियों ने भारी संख्या में पहुंचकर आवास ऋण संबंधी प्रस्ताव पर बैंक अधिकारियों व बिल्डर से मौके पर ही जानकारी ली। वहीं एक्सपो में कार डीलर्स द्वारा प्रदर्शित वाहनों के लेटेस्ट मॉडल के प्रति भी युवाओं का क्रेज देखते ही बना। उन्होंने वाहनों को फाइनेंस करने के संबंध में बैंक के मार्केटिंग अधिकारियों से ब्याज दर व ऋण राशि की पूछताछ की सोलर रूफटॉप सूर्य घर योजना प्रोजेक्ट कॉस्ट की जानकारी लेकर बैंक फाइनेंस के संबंध में पूछा गया एक्स्पो में प्रमुख कार, सोलर डीलर व बिल्डर्स द्वारा ग्राहकों को अतिरिक्त छूट का आकर्षक ऑफर भी दिया एक्सपो में बैंक के जयपुर स्थित अंचल कार्यालय से सुधीर शर्मा डीजीएम भी आए व उन्होंने अलवरवासियों से इस एक्सपो का पूर्ण लाभ उठाने हेतु आह्वान किया एक्सपो में अलवर के अतिरिक्त भिवाड़ी, तिजारा, बहरोड़, कोटपुतली, खैरथल, दौसा, लालसोट इत्यादि क्षेत्र से प्राप्त आवास ऋण, कार ऋण व सूर्यघर सोलर प्रोजेक्ट की कई लीड्स पर विचार कर मौके पर ही सैद्धांतिक अथवा पूर्ण स्वीकृति दी गई उन्होंने कहा कि अलवरवासियों के लिए इस एक्सपो में विजिट करने हेतु एक दिन का अवसर और है अतः आधिकारिक संख्या में पधारकर बैंक व डीलर्स द्वारा दी जा रही आकर्षक छूट का लाभ उठाएं। इस एक्स्पो में विजिटर्स ने बैंक की निशुल्क स्वास्थ्य जांच परीक्षण सुविधा का लाभ उठाया।