विश्व पृथ्वी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

जयपुर टाइम्स
मण्डावा(निस)। आदर्श विद्या मंदिर, मण्डावा में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” पर आधारित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने रंगों और विचारों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में कक्षा 7 की परिधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 9 की दिया चौधरी द्वितीय स्थान पर रही, जबकि कक्षा 5 की रिद्धि व कक्षा 8 के रौनक सैनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अभिषेक तेतरवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए पृथ्वी के संरक्षण के लिए सजग और सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार स्वामी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता व जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम में दिनेश कुमार, हरीश कुमार, गौतम कालोया,काजल शेखावत, अस्मिता बेनर्जी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।