प्रांतीय संस्कार महोत्सव समारोहपूर्वक संपन्न, श्यामसुंदर मंत्री को शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
कुचामन सिटी।
लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा 20-26 नवंबर तक मनाए गए संस्कार सप्ताह के समापन अवसर पर स्काई वर्ल्ड रिसोर्ट, बुड्सू रोड में प्रांतीय संस्कार महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर लायन श्यामसुंदर मंत्री को उनकी दीर्घकालीन सेवाओं, उत्कृष्ट आर्थिक सहयोग और प्रांतपाल सेवाओं के लिए शिरोमणि लायन उपाधि से विभूषित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल ने बताया कि समारोह में समाज सेवा और क्लब की गतिविधियों में योगदान देने वाले विशिष्ट सदस्यों का सम्मान किया गया। इनमें लायन गिरधर गोपाल मोर, कमल कुमार पहाड़िया, सुभाष मदान, नटवर लाल रामचंद्रका, श्याम सुंदर लोहिया, और गोपाल बंसल शामिल हैं। इसी क्रम में विशिष्ट समाज सेवकों जैसे चंद्रकला माथुर, मधुसूदन पारीक, ओम प्रकाश मंडावाला और प्रसिद्ध गायक असलम खान को भी प्रशस्ति पत्र, माला और शाल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रीजन 3 के संभागीय अध्यक्ष लायन रमेश महेश्वरी, शाकुंतला महेश्वरी, सूरज जैन सहित विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। लियो क्लब सुरभि की सदस्यों ने राजस्थानी नृत्य व स्वागत गीत प्रस्तुत कर समां बांधा, जबकि गायक असलम खान के देशभक्ति गीतों ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला, नंदकिशोर बिड़ला, पवन मोर, मनोज लढ़ा और प्रशांत भूतड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। आयोजक लायन नरेंद्र शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया।