जनसुनवाई में सुनी गईं आमजन की समस्याएं, सीएम भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप समाधान के निर्देश 

जनसुनवाई में सुनी गईं आमजन की समस्याएं, सीएम भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप समाधान के निर्देश 

जयपुर टाइम्स, चूरू (निस.) – जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को डीओआईटी वीसी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन के अभाव-अभियोग सुनेऔर अधिकारियों को समुचित जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्य सचिव **सुधांश पंत** ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए **प्रदेशभर की जनसुनवाई की समीक्षा** की।  

कलक्टर सुराणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप परिवादों कासमयबद्ध समाधान कर आमजन को संतुष्ट किया जाए। जनसुनवाई में आयुष्मान योजना, खाद्य सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, अतिक्रमण, सड़क विवाद, स्वच्छता, बिजली खंभे हटाने, पीएम आवास योजनासहित 51 प्रकरण दर्ज हुए।  

इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, डीवाईएसपी सुनील झाझड़ियासहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी भी जुड़े।