प्रशासन गांवों की ओर अभियान 

प्रशासन गांवों की ओर अभियान 

जिले में सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हुआ जनसुनवाई का आयोजन 

योगेश पुरी गोस्वामी 
बालोतरा, 24 दिसंबर। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के तहत जिले में मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। 

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि जिले में मंगलवार को बायतु पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रेवाली, सिंगोडीया, बाटाडू, झाक, खीपर, लुनाडा, साईयों का तला, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पटाली नाडी, केशुंभाला भाटियान, सवाऊ मूलराज, सवाऊ पदमसिंह, हीरा की ढाणी, जाखड़ा कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढाणी सांखला, कांकराला, सूरपुरा, घड़ोई चारणान, समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समदड़ी स्टेशन, सेवाली, सिलोर, ठाकरखेड़ा, सिवाना में महिलावास, गुड़ा, नाल, गोलिया, सिनेर, अन्नपूर्णा नगर, सिणधरी की ग्राम पंचायत बामणी, कमठाई, बिलासर, जूना मीठाखेड़ा, टाकू बेरी, समदड़ो का तला, सिणधरी चारणान के साथ ही बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आकड़ली बख्शीराम, दुदवा मल्लिनाथ, खट्टू, भांडियावास, भीमरलाई, पचपदरा एवं खेड़ में प्रशासन गांवों की ओर शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारियों कार्मिकों द्वारा जन शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं नागरिकों हेतु तत्काल सेवा प्रदायगी सुनिश्चित की गई।