राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आज, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत करेंगे शिरकत

राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आज, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत करेंगे शिरकत


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। जिले के प्रभारी मंत्री शुक्रवार को बगड़ के चावो वीरो ट्रस्ट में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि राज्य में तीव्र औद्योगिक विकास के लिए राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट 2024 का आयोजन 9 से 11 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व प्रत्येक जिले में भी जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट का आयोजन किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन, जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र और रीको इकाई कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय समिट चावो वीरो ट्रस्ट बगड़ में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विनिर्माण व सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों के साथ एमओयू की कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि अभी तक जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र झुन्झुनू की ओर से 71 इकाइयों से एमओयू के लिए सहमति ली जा चुकी है। जिससे जिले में 1440 करोड़ का निवेश तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 8000 व्यक्तियों को रोजगार सृजित होगा। राज्य स्तर पर विभिन्न विभाग व ब्यूरो ऑफ इनवेस्ट प्रोमोशन की ओर से 51 एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। जिससे जिले में 38 हजार करोड़ का निवेश तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 1 लाख लोगों को रोजगार सृजित होगा। इस प्रकार से जिले में लगभग 39 हजार 400 करोड़ रूपए का निवेश व 1 लाख 10 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि एमओयू किए जाने वाली मुख्य मुख्य इकाइयों में एसीसी लिमिटेड व एसीसी सीमेंट प्रा.लि.की ओर से 3,500 व 300 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज की ओर से 3750 करोड़ व डेटन नेचुरल रिसोर्सेज प्रा.लि. की ओर से 4500 करोड़ रुपए का निवेश सोर ऊर्जा क्षेत्र में किया जाएगा। सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की ओर से वृहद् स्तर की डेयरी की स्थापना की जाएगी। जिसमें लगभग 550 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।