राइजिंग राजस्थान: 1,000 करोड़ के निवेश एमओयू पर आज होगी समीक्षा बैठक  

राइजिंग राजस्थान: 1,000 करोड़ के निवेश एमओयू पर आज होगी समीक्षा बैठक  

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को *राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट* के तहत हस्ताक्षरित 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वाले एमओयू की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में कृषि, शिक्षा, आईटी, उद्योग, चिकित्सा, पर्यटन और नगरीय विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों के 124 एमओयू के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी।  

पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित इस समिट में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू हस्ताक्षरित हुए थे। इन समझौतों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री ने त्रि-स्तरीय समीक्षा व्यवस्था लागू की थी।  

सरकार ने प्रदेश को निवेश-अनुकूल बनाने के लिए उद्योगों को भूमि आवंटन, *राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024* और अन्य 9 नई नीतियों को लागू किया है। इन सुधारों से औद्योगिक और व्यापारिक माहौल को बढ़ावा मिला है।  
सरकार ने घोषणा की है कि इन निवेशों की प्रगति रिपोर्ट दिसंबर 2025 में प्रदेशवासियों के सामने पेश की जाएगी। मुख्यमंत्री का यह प्रयास प्रदेश को औद्योगिक और आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है।